Monday, October 6, 2014

Clean India: Flies on our food

मखीयाँ

टटी पर बैठती हैं

 फिर उड़ कर आ कर हमारे खाने वाले खुले भोजन पर बैठ जाती हैं.

वह उन्हे सख्त लगता है, उसे खा नहीं  पाती।  उस में थूकती हैं।  उल्टी भी कर देती  हैं.

फिर पैरों से उसे लतड़ी हैं ता की खाना नरम पद जाए.

तब फिर खा कर उस खाने में टटी कर के उड़ जाती हैं  .

आओ खाना आप के लिए तैयार है  .